Sunday, June 25, 2023

GUPT NAVRATRI KE UPAAY | गुप्त नवरात्री के उपाय

GUPT NAVRATRI KE UPAAY | गुप्त नवरात्री के उपाय


गुप्त नवरात्री में किये गए उपाय बहोत ही जल्दी सिद्ध होकर हमें प्राप्त होते हैं | नवरात्री के इन नौ दिनों में माँ दुर्गा धरती पर आकर अपने भक्तो को आशीर्वाद देती हैं और उनकी पूजा और उपायों को जल्द सिद्ध करती हैं |

Gupt navratri ke upaay
  • नज़र / तंत्र क्रिया या परेशानियों से मुक्ति क लिए : नवरात्री के किसी भी दिन सूर्य अस्त क बाद 7 नींबू लें, फिर निम्बूओं को पीड़ित व्यक्ति के सर से लेकर पैर तक सात बार घुमायें | उसके बाद इन सातों निम्बूओं को चौराहे पर लेजाकर छोड़ देना है और वापस घर आकर घी का दीपक माँ के सामने जला देना है और पीड़ित व्यक्ति के लिए माता रानी से प्रार्थना करनी है |
  • नौकरी या व्यापार में आ रही परेशानियों के लिए : एक निम्बू लेकर उसमें 5 लौंग लगा देना है और उसे अपने व्यापार स्थल पर 2 से 3 घंटे के लिए रख कर छोड़ देना है फिर सूर्य अस्त के बाद उसे लेजाकर चौराहे पर छोड़ देना है और उस चौराहे से 24 घंटे नहीं गुजरना है | ऐसा करने से नौकरी या व्यापार में आ रही परेशानियां ख़त्म हो जाती हैं |
  • मनोकामना पूर्ती के लिए : यह उपाय नवरात्री के प्रत्येक दिन करना है | रोज 1 ताज़ा नींबू ले लेना है फिर उसे आधा काट लें फिर उन दोनों टुकड़ों को पहले रोली में लगा लें फिर उसे हल्दी में लगा लें और इन दोनों टुकड़ों को माता रानी के सामने रख कर इनके बीच में एक घी का दीपक प्रज्वलित कर माता रानी की पूजा करनी है | पूजा के बाद इन निम्बूओं को चौराहे पर पटक आना है | ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होती है |
  • जीवन के सारे कष्ट समाप्त करने के लिए : नवरात्री के सातवें, आठवें और नवें दिन नींबू को आधा काट लें फिर उसके एक टुकड़े को अन्दर से पूरा खाली कर लें फिर इस खाली टुकड़े में घी भरकर इसका दीया बना लें और फिर इस दीये को प्रज्वलित कर लें और नवार्ण मंत्र का जाप, सिद्धकुंजिका, दुर्गा चालीसा या काली चालीसा का पाठ करते हैं तो आपके जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे |
  • नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए : नवरात्रि के 9 दिन घर में लौंग और कपूर से आरती करना चाहिए। इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।
  • लक्ष्मी की कृपा - नवरात्र में जरूरतमंदों और गरीबों को काले तिल दान करें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर भी धन की वर्षा होगी.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल पुष्प के साथ श्रृंगार का सामान अर्पित करने से मां से सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • विवाह में विलंब - गुप्त नवरात्रि में गुरुवार के दिन मां कात्यायनी का स्मरण कर 11 हल्दी की गांठ चढ़ाएं. देवी को शहद का भोग लगा कर पूजा करें. फिर 'ॐ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी। नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।' मंत्र का एक माला जाप करें. नवरात्रि के बाद ये हल्दी की गांठ अपने पास रख लें. विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है.
  • घर में अशांति का माहौल है, आए दिन कोई न कोई दुर्घना का शिकार हो रहे हैं तो गुप्त नवरात्रि में मां काली को 11 नींबू की माला बनाकर अर्पित करें. रोजाना देवी के नर्वाण मंत्र का एक माला जाप करें. इससे टोने-टोटके का नाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती.
  • संपत्ति के मामले में बार-बार कोर्ट कचहेरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही तो गुप्त नवरात्रि में शुक्रवार के दिन काली मंदिर में देवी के समक्ष दो मुखी घी का दीपक लगाकर ।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ।। मंत्र का 3 माला जाप करें. इससे कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे.
  • नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए: नारियल पर 21 बार कलावा लपेटने के बाद सात बार सिर के ऊपर से उतारने के बाद इसे मां दुर्गा के समक्ष रखना है. नवरात्रि में पूजा के बाद इस नारियल को बहते जल में प्रवाहित कर दें. नारियल के इस उपाय को करने से आपको नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलती है.
  • धन लाभ के लिए: गुप्त नवरात्रि में धन लाभ के लिए 9 गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर मां दुर्गा के चरणों में रख दें. नवरात्रि समाप्त होने के बाद इसे धन के स्थान पर रख दें इससे आपके धन में वृद्धि होगी.

Adhik Maas or Purushottam Maas Date, Importance and Significance, What to do and What Not to do, Mantra, Deepdaan Importance, Adhik Maas Vrat Katha

Adhik Maas or Purushottam Maas Date, Importance and Significance, What to do and What Not to do, Mantra, Deepdaan Importance, Adhik Maas Vra...