Tuesday, July 04, 2023

Mangla Gauri Vrat, Importance, Vrat Vidhi, Katha and Upaay

Mangla Gauri Vrat Vidhi | Mangla Gauri Vrat Importance | Mangla Gauri Vrat Katha | मंगला गौरी व्रत विधि | मंगला गौरी व्रत का महत्व | मंगला गौरी व्रत कथा 



mangla gauri vrat

The very auspicious month of Saawan is starting from 4th July and due to astrological reasons Lord Shiva and Parvati are here on earth to bless their devotees for two months starting from 4th July 2023 to 29th August 2023. So there are 8 Somwaar Vrats and 9 Mangla Gauri Vrat dates in 2023.

First day of Saawan month is beginning from Tuesday and first Mangla Gauri Vrat is being observed on 4th July 2023. 

Mangala Gauri Vrat Dates:

4th July 2023, Tuesday First Mangla Gauri Vrat

11 July 2023, Tuesday Second Mangla Gauri Vrat

18 July 2023, Tuesday Third Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

25 July 2023, Tuesday Fourth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

1 August 2023, Tuesday Fifth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

8 August 2023, Tuesday Sixth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

15 August 2023, Tuesday Seventh Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

22 August 2023, Tuesday Eighth Mangla Gauri Vrat

29 August 2023, Tuesday Ninth Mangla Gauri Vrat

First Mangla Gauri Vrat is on 4 July 2023. On this day Tripushkar Yoga is starting from 01:38 PM to 05:28 AM on 5th July. Any puja done in this time gives three times shubh result. Indra Yoga is also on 4 July 2023 till 11:50 AM.

Importance of Mangla Gauri Vrat:

  • Mangla Gauri Vrat is observed for good fortune. Specially women observe this fast for their unbreakable fortune.
  • Women observe this fast for longevity, health, prosperity of their husbands.
  • Unmarried girls keep this fast for getting a good husband.
  • It signifies the power of relationships of husband and wife.

Mangla Gauri Vrat Vidhi:

  • On this day wake up early in the morning, take bath and wear red colour clothes. 
  • Take sankalp to do the Mangla Gauri Vrat and do puja of Lord Shiva and Mata Parvati together. 
  • Place the photo of Mata Parvati and Lord Shiva on a wooden chauki with red cloth.
  • Nine planets are made from rice and 16 devi are made from wheat.
  • A kalash is placed with water, mango leaves and a coconut(wrapped in red cloth).
  • First lord Ganesha is worshipped with panchopachar vidhi. Then worship of kalash, 9 planets(grahas) and 16 devis are done.
  • Decorate mata Parvati with 16 Shringaar items.
  • Offer akshat, kumkum, flower, fruits,16 shringaar items, sindur to Mata Parvati.
  • Offer dhup and light up a diya in temple of your home.
  • Diya is made from wheat flour with four sides. It's wick is made from 16 strings. Then ghee is poured and then it is lit.
  • Read Mangla Gauri Vrat Katha.
  • Do arati of Lord Shiva and Mata Parvati.
  • After puja pray for husband's long life and prosperity.
  • Go to temple and offer jal, kachha dudh, akshat, chandan, flower, dhoop, diya to shivling.
  • Do fast for entire day. You can have fruits and milk.
  • Next day break the fast after arati of Mata Parvati.
  • This fast is done for 5 consecutive years then udyaapan is done.
Mangla Gauri Vrat

Mangala Gauri Vrat Katha

In ancient times a merchant named Dharmapala lived in a town with his wife. There was no dearth of wealth in his house, and his wife was also very intelligent and virtuous. He had all kinds of happiness in his life, except for one thing. Dharmapala did not have any child, and to beget a child, he used to do a lot of fasting, rituals and charity along with his wife. Seeing his good deeds, God was pleased with him, and in some time, the merchant was blessed with a child. But his happiness waned when after the birth of the son, astrologers predicted that the child was short-lived and would die of a snakebite in the sixteenth year of his life.

Dharmapala got very distressed, but he left all his worries to  God. He got his son married to a beautiful girl. Incidentally, the girl’s mother used to observe the Mangla Gauri fast, due to which the girl was blessed with unbroken good fortune. As a result of this fast, Dharmapala’s son got a long life and lived a happy life.

Mangla Gauri Vrat

ॐ रक्ष-रक्ष जगन्माते देवि मङ्गल चण्डिके ।

हारिके विपदार्राशे हर्षमंगल कारिके ॥

हर्षमंगल दक्षे च हर्षमंगल दायिके ।

शुभेमंगल दक्षे च शुभेमंगल चंडिके ॥

मंगले मंगलार्हे च सर्वमंगल मंगले ।

सता मंगल दे देवि सर्वेषां मंगलालये ॥

पूज्ये मंगलवारे च मंगलाभिष्ट देवते ।

पूज्ये मंगल भूपस्य मनुवंशस्य संततम् ॥

मंगला धिस्ठात देवि मंगलाञ्च मंगले।

संसार मंगलाधारे पारे च सर्वकर्मणाम् ॥

देव्याश्च मंगलंस्तोत्रं यः श्रृणोति समाहितः।

प्रति मंगलवारे च पूज्ये मंगल सुख-प्रदे ॥

तन्मंगलं भवेतस्य न भवेन्तद्-मंगलम् ।

वर्धते पुत्र-पौत्रश्च मंगलञ्च दिने-दिने ॥

मामरक्ष रक्ष-रक्ष ॐ मंगल मंगले ।

॥ इति मंगलागौरी स्तोत्रं सम्पूर्णं ॥

Reciting this stotra gives blessings of Mata Parvati and Lord Shiva. This gives long life to husband.

 मंगला गौरी व्रत कथा हिंदी में 

पौराणिक कथा के अनुसार, एक नगर में धर्मपाल नाम का एक व्यापारी रहता था। उसकी पत्नी बहुत खूबसूरत थी और उसके पास धन संपत्ति की भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन, संतान न होने के कारण वह बहुत दुखी रहता था। लेकिन, भगवान की कृपा के बाद उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई। लेकिन, उसकी अल्पायु थी। 16 वर्ष की आयु के बाद सर्प के काटने की उसकी मृत्यु हो जाएगी। संयोग से 16 वर्ष का पूरा होने से पहले ही उसकी शादी हो गई। जिस कन्या से उसका विवाह हुआ था। उस कन्या की माता मंगला गौरी व्रत किया करती थी। मां गौरी के व्रत के कारण उस महिला की कन्या को आशीर्वाद प्राप्त हुआ था कि वह कभी भी विधवा नहीं होगी। मान्यता है कि अपनी माता के इस आशीर्वाद से उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हुई और धर्मपाल के बेटे को 100 वर्ष की आयु प्राप्त हुई। इसलिए सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए मंगला गौरी व्रत करती हैं।

Mangla Gauri Vrat Remedies/Upaay:

  • Those who are facing problems in doing marriage or having problems in married life then they should do Mangla Gauri Vrat and chant mantra "ॐ गौरी शंकराय नमः" 108 times.
  • Those who are facing problems in their married life should gift Shringaar items like bangles, mehndi, sindoor, aalta, chunri, kaajal, bindi to other married women and pray from Mata Parvati for a blessed and happy married life.
  • For enhancing love in married life, read or listen the Mangla Gauri Vrat Katha and offer 'gud' to Lord Hanumaan with Lord Shiva and Mata Parvati.
  • For curing Mangal Dosha, donate red lentils (masoor daal) on this day then bad effects of mangal get cured.
  • For curing Mangal Dosha, one should chant ninth shloka of eighteenth chapter of Bhagwadgeeta.
  • Offering sweets to brothers on this day also makes Mars planet strong and auspicious.

******************************************************************************************


Saawan Somwaar Vrat Dates and Mangla Gauri Vrat Dates of North

Saawan Date 2023 of North | Saawan Somwaar Vrat Dates and Mangla Gauri Vrat Dates | सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत |



Shrawan


Saawan is a month dedicated for worship of Lord Shiva and Mata Parvati. It will be celebrated from 4 July 2023 to 31 August 2023 in this year 2023.

Due to astrological reasons, this year saawan month will extend for 58 days which is happening after 2 decades. This is due to because 2023 is having one extra month i.e malmaas month. So, instead of 4 Mondays and 4 Tuesdays there will be 8 Mondays and 8 Tuesdays in 2023.
Mondays are dedicated to Lord Shiva and Tuesdays are dedicated to Mata Parvati in the month of Saawan.

This date is followed mainly in Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Rajasthan, Haryana, Bihar and Chhattisgarh and other North Indian states. A month in these regions is calculated from the day after Purnima or full moon to the next Purnima. 

Somwaar Vrat Dates:

10 July 2023, Monday First Somwar

17 July 2023, Monday Second Somwar

24 July 2023, Monday Third Somwar (Adhik maas)

31 July 2023, Monday Fourth Somwar (Adhik maas)

7 August 2023, Monday Fifth Somwar (Adhik maas)

14 August 2023, Monday Sixth Somwar (Adhik maas)

21 August 2023, Monday Seventh Somwar

28 August 2023, Monday Eighth Somwar


Mangala Gauri Vrat Dates:

4th July 2023, Tuesday First Mangla Gauri Vrat

11 July 2023, Tuesday Second Mangla Gauri Vrat

18 July 2023, Tuesday Third Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

25 July 2023, Tuesday Fourth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

1 August 2023, Tuesday Fifth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

8 August 2023, Tuesday Sixth Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

15 August 2023, Tuesday Seventh Mangla Gauri Vrat (Adhik maas)

22 August 2023, Tuesday Eighth Mangla Gauri Vrat

29 August 2023, Tuesday Ninth Mangla Gauri Vrat


Adhik Maas Dates: 18 July 2023 to 16 August 2023


Mangla Gauri Vrat Vidhi, Importance, Katha, Upay | मंगला गौरी व्रत विधि,

महत्व, कथा, उपाय 

 Saawan me kiye jaane wale upaay

For Upcoming Hindu Festivals Details Click Here


***********************************************************************************



Purnima Vrat Katha in Hindi | पूर्णिमा व्रत कथा हिंदी में पढ़ें

Purnima Vrat Katha in Hindi | पूर्णिमा व्रत कथा हिंदी में पढ़ें

द्वापर युग में एक समय की बात है कि यशोदा जी ने कृष्ण से कहा हे कृष्ण! तुम सारे संसार के उत्पन्नकर्ता, पोषण तथा उसके संहारकर्ता हो, आज कोई ऐसा व्रत मुझसे कहो, जिसके करने से मृत्युलोक में स्त्रियां को विधवा होने का भय न रहें तथा यह व्रत सभी मनुष्यों की मनोकामना पूर्ण करने वाला हो।

For Upcoming Hindu Festivals Details Click Here

Purnima Vrat Katha Hindi Mein

श्री कृष्ण कहने लगे हे माता! तुमने अति सुंदर प्रश्न किया है। मैं तुमसे ऐसे ही व्रत को सविस्तार कहता हूं। सौभाग्य की प्राप्ति के लिए स्त्रियों को द्वात्रिंशत् अर्थात बत्तीस पूर्णिमाओं का व्रत करना चाहिए। इस व्रत को करने से स्त्रियों को सौभाग्य संपत्ति मिलती है। यह व्रत अचल सौभाग्य को देने वाला और भगवान शंकर के प्रति मनुष्य मात्र की भक्ति को बढ़ाने वाला है। यशोदा जी कहने लगीं हें कृष्ण सर्वप्रथम इस व्रत को मृत्युलोक में किसने किया था। इसके विषय विस्तार पूर्वक मुझसे कहो।

श्री कृष्ण जी कहने लगे कि इस भूमंडल पर एक अत्यंत प्रसिद्ध राजा चंद्रहास से पालित अनेक प्रकार के रत्नों से परिपूर्ण कातिका नाम की एक नगरी थी। वहां धनेश्वर नाम का एक ब्राह्मण था और इसकी स्त्री अती सुशील रुपवती थी। दोनों ही उस नगरी में बड़े प्रेम से साथ रहते थे। घर में धन धान्य आदि की कोई कमी नहीं थी। उनको एक बड़ा दुख था उनके कोई संतान नहीं थी। जिस वजह से वह बहुत दुखी रहते थे। एक दिन एक बड़ा तपस्वी योगी उस नगरी में आया। वह योगी बाकी सभी घरों से भिक्षा मांगकर भोजन किया करता था लेकिन, उस ब्राह्मण के घर से भिक्षा नहीं मांगा करता था। एक दिन योगी गंगा किनारे भिक्षा मांगकर प्रेमपूर्वक खा रहा था कि धनेश्वर ने योगी को यह सब करते देख लिया।

सब कार्य किसी प्रकार से देख लिया। अपनी भिक्षा अनादर से दुखी होकर धनेश्वर योगी से बोले और सभी घरों से भिक्षा लेते हैं परंतु मेरे घर की भिक्षा कभी भी नहीं लेते इसका कारण क्या है। योगी कहने लगा कि आपके धर्म हमें इस बात की आज्ञा नहीं देता है, क्योंकि अभी आप गृहस्थ जीवन में एक सुख से वंचित हैं। आपके घर संतान होने पर मैं आपके घर से भी भिक्षा स्वीकार कर लूंगा।

उन्होंने कहा कि जिसे संतान नहीं है उसके घर से भिक्षा लेने से मेरे भी पतित हो जाने का भय है। धनेश्वर यह सब बात सुनकर बहुत दुखी हुआ और हाथ जोड़कर योगी के पैरों पर गिर पड़ा तथा दुखी मन से कहने लगा की आप मुझे संतान प्राप्ति के उपाय बताए। आप सर्वज्ञ है मुझपर अवश्य ही यह कृपा कीजिए। धन की मेरे घर में कोई कमी नहीं है। लेकिन, मैं संतान न होने के कारण अत्यंत दुखी हूं आप मेरे इस दुख का हरण कीजिए। यह सुनकर योगी कहने लगे तुम चण्डी की आराधना करो। घर पहुंचकर उन्होंने यह सारी बात अपनी पत्नी को बताई और खुद वन में चला गया। वन में पहुंचकर उसने चण्डी की आराधना की और उपवास किया।

चण्डी ने सोलह दिन उसको सपने में दर्शन दिए और कहा कि हें धनेश्वर! जा तेरे पुत्र होगा, लेकिन, उसकी आयु सिर्फ सुलह वर्ष होगी। सुलह वर्। की आयु में ही उसकी मृत्यु हो जाएगी। अगर तुम दोनों स्त्री और पुरुष 32 पूर्णिमाओं को व्रत करोगे तो यह दीर्घायु हो जाएगा। जितनी तुम्हारा सामर्थ हो उतने आचे के दिये जलाकर शिवजी का पूजन करना। लेकिन पूर्णमासी 32 ही होनी चाहिए। सुबह होती ही तुम्हें इस स्थान के पास एक आम का पेड़ दिखाई देगा। उसपर चढ़कर एक फल तोड़कर अपने घर चले जाना। अपनी स्त्री का इस बारे में बताना। सुबह स्नान होने के बाद वह स्वच्छ होकर शंकर जी का ध्यान करके उस फल को खा ले। तब शंकर भगवान की कृपा से उसको गर्भ हो जाएगा। जब ब्राह्मण सुबह उठा तो उसे उस स्थान पर आम का पेड़ दिखाई दिया और वह उससे फल तोड़ने के चढ़ा लेकिन, वह पेड़ पर चढ़ नहीं पा रहा था। यह देखकर उसे बड़ी चिंता हुई उसने भगवान गणेश की उपासनी की और कहा हे दयानिधे! अपने भक्तों के विघ्नों का नाश करके उनके मंगल कार्य को करने वाले, दुष्ट का नाश करने वाले रिद्धि सिद्धि देने वाले आप मुझे इतना बल दें कि मैं अपनी मनोकामना पूरी कर सकूं। इसके बाद वह पेड़ से फल तोड़कर अपनी पत्नी के पास पहुंचा। उसकी पत्नी ने अपने पति के कहे अनुसार, इस फल को खा लिया और वह गर्भवती हो गई। देवी की कृपा से उसे बहुत सुंदर पुत्र पैदा हुआ। उसका नाम उन्होंने देवीदास रखा।

माता पिता के हर्ष और शोक के साथ वह बाल बढ़ने लगा। भगवान की कृपा से बालक बहुत ही सुंदर था। सुशील और पढ़ाई लिखाई में भी बहुत ही निपुण था। दुर्गा जी के कथानुसार, उसकी माता से 32 पूर्णमासी का व्रत रखा। जैसे ही सोलहवां वर्ग लगा दोनों पति पत्नी बहुत दुखी हुए। कही उनके पुत्र की मृत्यु न हो जाए। उन्होंने सोचा की अगर उनके सामने यह सब हुआ तो वह कैसा देख पाएंगे। तभी उन्होंने देवीदास के मामा को बुलाया और एक वर्ष के लिए देवीदास को काशी में पढ़ने के लिए भेज दिया। एक वर्ष के बाद उसे वापस लेकर आ जाना। देवीदास अपने माता के साथ एक घोड़े पर सवार होकर चल दिया। उसके मामा को भी यह बात पता नहीं था। दोनों पति पत्नी से 32 पूर्णमासी का व्रत पूरा किया।

दूसरी तरफ मामा और भांजा दोनों रात गुजारने के लिए रास्ते में एक गांव में रुके। उस दिन उस गांव में ब्राह्मण की कन्या का विवाह होने वाला था। जिस धर्मशाली में वर और बारात के बाकी लोग रुके हुए थे। उसी धर्मशाला में देवीदास और उसका मामा ठहर गए। उधर कन्या को तेल आदि चढ़ने के बाद जब लग्न का समय आया तो वर की तबीयत खराब हो गई। वर के पिता ने अपने परिवार वालों से विचार विमर्श करके कहा कि यह देवीदास मेरे पुत्र जैसा ही है मैं इसके साथ लगन करा दूं और बाद में बाकी सारे काम मेरे बेटे के साथ पूरे हो जाएंगे। ऐसे कहने के बाद वर के पिता देवीदास को मांगने के लिए उसके मामा के पास गए और उन्हें सारी बात बताई। मामा ने कहा कि कन्या दान में जो कुछ भी मिलेगा वो हमें दे दिया जाए।वर के पिता ने बात स्वीकार कर ली। इसके बाद देवीदास का विवाह कन्या के साथ संपन्न हो गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ भोजन न कर सका और मन में विचार करने लगा की न जानें यह किसकी पत्नी होगी। यह सोचकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। तब वधू ने पूछा कि क्या बात है? आप उदास क्यों हैं? तब उसने सारी बातें पत्नी को बता दी। तब कन्या कहने लगी यह ब्रह्म विवाद के विपरीत है। आप ही मेरे पति हैं। मैं आपकी की पत्नी रहूंगी। किसी अन्य की कभी नहीं। तब देवीदास ने कहा ऐसा मत करिए क्योंकि, मेरी आयु बहुत कम है। मेरे बात आपका क्या होगा। लेकिन, उसकी पत्नी नहीं मानी और बोली स्वामी आप भोजन कीजिए। दोनों रात में सोने के लिए चले गए। सुबह देवीदास ने पत्नी को चार नगों से जड़ी एक अंगूठी दी और एक रुमाल दिया। और बोला की हे प्रिय! इसे लो और संकेत समझकर स्थिर चित हो जाओं।मेरे मरण और जीवन जानने के लिए एक पुष्प वाटिका बना लो। उसमें सुगंधि वाली एक नव मल्लिका लगा लो, उसको प्रतिदिन जल से सीचा करें और आनंद के साथ खेलो कूदों |

जिस समय और जिस दिन मेरा प्राणान्त होगा उस दिन यह फूल सूख जाएंगे। जब यह फिर से हरे हो जाएं तो जान लेना मैं जीवित हूं। यह समझाकर वह वहां से चला गया। इसके बाद जब वर और बाकी बाराती मंडप में आए तो कन्या ने उसे देखकर कहा कि ये मेरा पति नहीं है। मेरे पति वह है जिनके साथ रात में विवाद हुआ है। इसके साथ मेरा विवाह नहीं हुआ है। अगर यह वहीं है तो यह बताएं कि मैंने इसके क्या दिया है साथ ही कन्या दान के समय को आभूषण मिले उन्हें दिखाएं। कन्या की ये सारी बातें सुनकर वह कहने लगा की मैं यह सब नहीं जानता । इसके बाद सारी बारात भी अपमानित होकर लौट गई।

भगवान कृष्ण बोले हें माता इस प्रकार देवीदास काशी चला गया। कुछ समय जब बीत गया तो एक सर्प उसको डसने के लिए वहां आया। लेकिन, वह उसको काट नहीं पाया कयोंकि, उसकी माता ने पहली ही 32 पूर्णिमा का व्रत कर लिए थे। इसके बाद खुद काल वहां पहुंचा। भगवान की कृपा से तभी वहां माता पार्वती और भगवान गणेश आ गए। देवीदास को मूर्च्छित दशा में देखकर माता पार्वती ने भगवान शिव से प्रार्थना की कि महाराज इस बालक की माता ने पहले ही 32 पूर्णिमा के व्रत कर लिए है। आप इसको प्राण दे। भगवान शिव ने माता पार्वती के कहने पर उसे प्राण दान दे दिया।

उधर उसकी पत्नी उसके काल की प्रतीक्षा कर रही थी, उसकी पत्नी ने जाकर देखा की पुष्प और पत्र दोनों ही नहीं है तो उसको बहुत आश्चर्य हुआ और जब उसने देखा की पुष्पवाटिका फिर से हरी हो गई तो वह समझ गई की उसका पति जिंदा हो गया है। इसके बाद वह बहुत ही प्रसन्न होकर अपने पिता से कहने लगी की मेरे पति जीवित हैं उनको ढूंढिए। जब सोलहवां वर्ष व्यतीत हो गया तो देवीदास भी अपने मामा के साथ काशी चल दिया। इधर उसकी पत्नी के परिवार वाले उन्हें ढूंढने के लिए जा ही रहे थे कि उन्होंने देखा की देवीदास और उसका मामा उधर ही आ रहे थे। उसको देखकर उनके ससुर बहुत प्रसन्न हुए और उसे अपने घर ले आए। वहां सारा वगर इकट्ठा हो गया और कन्या ने भी उसे पहचान लिया। देवीदास ने इसके बाद अपनी पत्नी और मामा को लेकर वहां से चल जिया। उसके ससुर ने भी उसे बहुत धन दहेज दिया। जब वह अपने घर की तरफ चल रहा था तो उसके माता पिता को लोगों ने खबर कर दी। तुम्हारा पुत्र देवीदास अपनी पत्नी और मामा के साथ आ रहा है। ऐसा समाचार सुनकर पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन, जब देवीदास आया और उसने अपने माता पिता के पैर छुए तो देवीदास के माता पिता ने उनका माथा चूमा और दोनों को अपने सीने से लगा लिया। दोनों के आने की खुशी में धनेश्वर ने बहुत दान दक्षिणा ब्राह्मणों को दी।

श्री कृष्ण जी कहने लगे की इस तरह धनेश्वर को 32 पूर्णिमाों को व्रत के प्रभाव से संतान प्राप्त हुई। जो स्त्रियां इस व्रत को करती हैं वह जन्म जन्मांतरों तक वैधव्य का दुख नहीं भोगती हैं और सदैव सौभाग्यवती रहती हैं, यह मेरा वचन है। यह व्रत संतान देने वाला और सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है।

Purnima Vrat Puja Vidhi | Benefits of Purnima Vrat Puja | What to do on Purnima Day | पूर्णिमा व्रत पूजा विधि | पूर्णिमा व्रत पूजा के फायदे | पूर्णिमा के दिन क्या करें |

For Upcoming Hindu Festivals Details Click Here

*********************************************************************************************************

Adhik Maas or Purushottam Maas Date, Importance and Significance, What to do and What Not to do, Mantra, Deepdaan Importance, Adhik Maas Vrat Katha

Adhik Maas or Purushottam Maas Date, Importance and Significance, What to do and What Not to do, Mantra, Deepdaan Importance, Adhik Maas Vra...